लोहारीडीह मामले में पत्रकारों ने आईजी को घेरा, नहीं दे पाए जवाब, एसपी पल्लव की भूमिका उठाए सवाल.दो पुलिसकर्मी का निलंबन.

0 पत्रकार वार्ता के बाद रेंगाखार थाना से बदले गए स्टॉफ, दो पुलिसकर्मी को किया गया निलंबित.

Tahir khan
कवर्धा – रेंगाखर थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव में हुए पुलिसिया कार्रवाई व आरोपी प्रशांत साहू के मौत के मामले में प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है, पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार इस मामले में पूरे रूप से बैक फुट पर खड़ी नजर आ रही है, बड़ी कार्रवाई करने से हाथ कांप रहे हैं. प्रशिक्षु आईपीएस विकास बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का मामला भी तूल पकड़ते जा रहा है, जिसे बली का बकरा माना जा रहा है. मामले की जानकारी देने के लिए आज राजनांदगांव क्षेत्र के आईजी दीपक कुमार झा कवर्धा पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता में घटनाक्रम की जानकारी दीं,पत्रकार वार्ता में पहुंचे लगभग सभी पत्रकार इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई को लेकर आईजी से सवाल जवाब करते रहे और SP की भूमिका पर भी सवाल उठाया गया. आईजी सवालों का गोल-गोल जवाब देकर बचने की कोशिश करते हुए नजर आए. पत्रकार वार्ता के तत्काल बाद आईजी ने बड़ा कदम उठाते हुए रेंगाखार  थाना के सभी स्टाफ को बदल दिया. वहीं साथ ही दो पुलिसकर्मीयों कुमार मंगलम व अंकिता गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, साथ ही कृष्ण कुमार चंद्राकर ( डीएसपी ) को रेंगाखर के अंतर्गत आने वाले कैम्प,थाना व चौकी को सुचारू रूप से संचालित करने का जिम्मा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!