O कल हुई दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी, वाहन चालक पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का लगा था आरोप.
ताहिर खान
कवर्धा कुद्दूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहपानी के बंजारी घाट में कल दोपहर तेंदूपत्ता तोड़कर मालवाहक सवाल होकर वापस लौट रहे आदिवासी मजदूरो की गाड़ी खाई 25 फिट खाई में गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई थी, जिनका आज सामूहिक रूप से ग्राम सेमरहा में अंतिम संस्कार किया गया. इस दर्दनाक घटना से पूरा देश स्तब्ध हो गया था. आज पुलिस में चालक दिनेश यादव व वाहन मालिक रामकृष्ण साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वही इन दोनों पर कई संगीन धारा लगाई गई है जिसमे भा द स की 279,337, 304 तथा मोटरयान अधिनियम की 66,192 की धारा लगाई गई है. दोनों आरोपियों को लगभग 10 साल तक की सजा हो सकती है.