0 सतनामी समाज का धरना प्रदर्शन.
ताहिर खान
बलौदा बाजार : बाबा सन्त शिरोमणी गुरु घासी दास की जन्म भूमि गिरौदपुरी धाम पूरे देश भर के सतनामी समाज के लिए आस्था का केन्द्र है। जहां प्रतिदिन श्रदालुओ का आनाजाना रहता है, समाज में जोड़ा जैत खाम का पुजा अर्चना करने का विशेष महत्व है, जिसे अज्ञात आसामजिक तत्व के लोगों द्वारा अमर गुफा में पूजा अर्चना करने के लिए बनाए जोड़ा जैत खाम की तोड़कर फेक दिया गया। इस घटना के बाद सतनामी समाज में काफी आक्रोश है और पुलिस चौकी गिरौदपुरी के सामने नारेबाजी करते हुए धरना में बैठ कर प्रदर्शन किए साथ ही जब तक आरोपी पकड़ में नही आ जाते तक धरना प्रर्दशन करते रहने की बात कही है, वही पुलिस प्रशासन द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जल्द गिरफ्तार करने की बात कही, पुलिस विभाग दल बनाकर और डाग स्क्वायड की मदद से लगातार जॉच पड़ताल में जुटी है।