0मिनीमाता चौक की घटना
ताहिर खान
कवर्धा- अभी तक पतंग उड़ाते वक्त या रात में गर्मी के दिनों में नींद में चलने की बीमारी को लेकर छत से गिरने की खबर आती थी। जिले का यह संभवता पहली घटना है कि जब कोई छत में धूप सेक रहा हो और अचानक चक्कर आने से नीचे गिर जाए और उसकी मौत भी हो जाए। मिनीमाता चौक मैं रहने वाली गुड़िया टंडन 25 वर्ष अपने घर की छत में धूप सेक रही थी उसी दौरान उसे चक्कर आ जाता है और वह सीधे जमीन पर आ गिरती है, परिजनों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी और हॉस्पिटल ले गए जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है। जिसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि असल में गुड़िया टंडन के साथ हुआ क्या था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी इस मामले में और भी पहलू पर खुलासा हो सकता है। बहरहाल गुड़िया टंडन के शव का पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा।