0 विकासखंड स्तरीय प्राथमिक शाला समूह(शहरी) रायपुर,वि.खं. धरसींवा के कार्यो का संकलन।
ताहिर खान
रायपुर-जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रायपुर में विकासखंड स्तरीय प्राथमिक शाला समूह(शहरी) रायपुर,वि.खं. धरसींवा द्वारा सभी विषयों में सृजित बिगबुक,स्क्रेप बुक,वर्कशीट,प्रयोगात्मक कार्यो व नवाचारी गतिविधियों को संकलित कर निर्मित "सृजन अभ्यास माला" पुस्तिका व "रायपुर के दर्शनीय स्थल" पुस्तक का विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर,जीआर चंद्राकर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संकटकालीन परिस्थिति में भी नवाचारो के माध्यम से शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए पीएलसी द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयास को सराहा और उत्कृष्ट कार्य करते रहने की शुभकामनाएं प्रदान की।इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में के.एस. पटले DMC, रायपुर,सत्यदेव वर्मा MIS प्रशासक रायपुर, संजय पुरी गोस्वामी BEO विकासखंड- धरसींवा, शिरीष तिवारी URCC विकासखंड धरसींवा, रीता मंडल नवाचारी सक्रिय शिक्षिका की उपस्थिति रही।सभी अधिकारियों ने पीएलसी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए निरंतरता बनाए रखने की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विकासखंड स्तरीय प्राथमिक शाला समूह(शहरी) रायपुर,वि.खं. धरसींवा की अध्यक्ष डॉ. शिप्रा बेग , अनुपमा पांडे ( उपाध्यक्ष) सुचिता साहू (सचिव) तथा सदस्यगण अंकिता तिवारी, अब्दुल आसिफ खान, रंजना आतरम , विजिया शर्मा, नंदिनी वर्मा, महेंद्र पटेल, गायत्री जांगड़े, बरखा शर्मा, हसरत इरफान, मीनाक्षी मेश्राम, महेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे।