0 आज शब ए बारात की रात मस्जिद के सामने होगी तकरीर।
0 सर्वधर्म सद्भाव का केंद्र है दातार सरकार का मजार।
ताहिर खान
कवर्धा. ताजदार ए कवर्धा हजरत महबूब शाह दातार का 115वां उर्सपाक प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मनाया जा रहा है. बाबा साहब का मजार शहर गुप्ता पारा में स्थित है जहां स्थानीय लोगों के अलावा अन्य जिलों से भी लोग अपनी मन्नत मांगने के लिए आते हैं और मन्नत पूरी होने के बाद सालाना उर्सपाक के दौरान चादर चढ़ाई जाती है. मजार शरीफ के अंदर बेहद आकर्षक ढंग से गुंबद को कांच से सजाया गया है जिसकी सुंदरता देखती ही बनती है. हजरत महबूब शाह दातार के मजार में सभी धर्मों के लोगों का पूरे वर्ष आना-जाना लगा रहता है. उर्सपाक को सर्व धर्म सद्भाव और सामाजिक एकता के रूप में मनाया जाता है. कमेटी के उपाध्यक्ष ताहिर खान ने बताया कि आज रात 9 बजे जामा मस्जिद के सामने शब ए मेराज की बड़ी रात के मौके पर हजरत रशीद साहब जबलपुरी की तकरीर होगी. 12 मार्च शुक्रवार को जामा मस्जिद एकता चौंक से संदल एवं चादर जमात की ओर से जुलुस की शक्ल में शाम 4.30 बजे निकलेगी जो शहर का प्रमुख मार्गों का गश्त करते हुए गुप्ता पारा स्थित हजरत महबूब शाह दातार के मजार पहुंचेगी जहां संदल के बाद चादरपोशी की जाएगी. इस दौरान सभी धर्म के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. बाद सलाम व फातिहा के बाद मजार शरीफ के पीछे स्थित पुत्री शाला में आम लंगर का कार्यक्रम रखा गया है जिसके पश्चात रात 9 बजे मजार शरीफ के पास शमा महफिल (कव्वाली) कव्वाल रशीद ताज के द्वारा कव्वाली प्रस्तुत किया जाएगा. दूसरे दिन 13 मार्च को सुबह 9 बजे कुल की फातिहा रखा गया है. अलग – अलग मोहल्लों से भी चादर धूम-धाम के साथ निकाली जाएगी.
More Stories
होली में हल्दी,गुलाब,गेंदा जैसे प्राकृतिक चीजो से बने हर्बल गुलाल से सजेगा चेहरा।
लाखों की चोरी करने के दो महीने बाद फिर से शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था आरोपी, उससे पहले पुलिस ने धर दबोचा।
क्रिकेट प्रतियोगिता -खैरझिटी कला की टीम ने पेंड्री इलेवन को 8 विकेट से हराकर जीता फाइनल।